Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

नदी उत्सव में संगीत का धमाल, उप्रेती बंधुओं की जुगलबंदी

कार्यक्रम में गुलमोहर गर्ल हुई सम्मानित पोस्टर व कविता प्रतियोगिता का भी आयोजन

टनकपुर। राजकीय महाविद्यालय में नमामि गंगे का नदी उत्सव समारोह का आज भव्यता के साथ शुभाआरंभ हुआ। शहर में पहली बार शास्त्रीय संगीत की अद्भुत जुगलबंदी इस मौके पर सुनने को मिली, संगीतज्ञ डॉक्टर पंकज उप्रेती, धीरज उप्रेती ने रागवंसी की अवधारणा विलंबित व मध्य लए में करते हुए श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर एस के कटियार की अध्यक्षता में हुए समारोह में सर्वप्रथम छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत की प्रस्तुति दी, श्रीमती सुषमा ने नमामि गंगे पर आधारित कर्णप्रिय गीत प्रस्तुत किया।

इस दौरान महिला सशक्तिकरण पर्यावरण के लिए अग्रणी गुलमोहर गर्ल नाम से मशहूर तनुजा जोशी व आचार्य धीरज उप्रेती को सम्मानित किया गया। पूर्णागिरि लॉ कॉलेज की एचओडी डॉ पूनम सिंह, डॉक्टर रचना कटियार ने पोस्टर व कविता प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस दौरान डॉ हरिओम सिंह ने सांस्कृतिक हलचल में अग्रणी डॉ बीके जोशी विजय बिष्ट बसंत राय को सम्मानित किया। शिक्षाविद जानकी खर्कवाल ने अतिथि कलाकार शुभम मठपाल, पंकज जोशी, संगीता सिंह कनिका जोशी, शुभम पोखरिया को सम्मानित किया। नमामि गंगे की पहल पर आयोजित इस समारोह में संगीत अध्यापिका कल्पना धामी, श्रीमती लीला तिवारी, डॉ प्रभात जोशी, शम्मी कोली, तबला वादक नीरज कापड़ी, डॉक्टर एमपी शर्मा,डॉक्टर सुमन कुमारी, डॉ डीपी सिंह, डॉ विनीता तिवारी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ सुल्तान सिंह ने किया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में हुई सीजन की दूसरी बर्फबारी, पर्यटकों ने उठाया लुफ्त
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News