Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड में गुरुवार से बदलेगा मौसम, चार दिन तक जारी रह सकती है बारिश

उत्तराखंड में फिलहाल मौसम शांत बना हुआ है, लेकिन गुरुवार से इसका मिजाज फिर बदलने वाला है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार 24 अप्रैल से 27 अप्रैल के बीच राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है। गुरुवार को जहां उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में बारिश की शुरुआत होगी, वहीं शुक्रवार को रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जिले भी इसकी चपेट में आ सकते हैं। मौसम विभाग ने शनिवार को सबसे ज्यादा जिलों में बारिश की संभावना जताई है, जिनमें अल्मोड़ा, चंपावत और नैनीताल भी शामिल हैं। रविवार को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में बारिश होने के बाद स्थिति में कुछ सुधार आने की उम्मीद है।

वहीं, पर्वतीय पर्यटक स्थलों का मौसम इन दिनों सैर-सपाटे के लिए अनुकूल बना हुआ है। मसूरी और धनौल्टी में तापमान संतुलित बना हुआ है, जबकि चोपता, गैरसैंण, नैनीताल, मुक्तेश्वर, रानीखेत, कौसानी और धारचूला में भी मौसम सुकूनभरा है। अधिकतम तापमान 25 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच और न्यूनतम तापमान 4 से 17 डिग्री के बीच बना हुआ है, जिससे पहाड़ी क्षेत्रों में घूमने वालों को राहत मिल रही है। हालांकि, आगामी दिनों में बारिश के चलते पर्यटकों और स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  पूर्व सीएम हरदा ने किया क्षतिग्रस्त टनकपुर-सितारगंज मार्ग का निरीक्षण, निर्माणकार्यों की धीमी गति पर उठाए सवाल

More in उत्तराखण्ड

Trending News