उत्तराखण्ड
पत्नी ने पहले धारदार हथियार से पति की हत्या की फिर फांसी लगाकर दी जान
रुद्रपुर। अज्ञात कारणों के चलते एक महिला ने अपने सोये हुए पति की गर्दन पर धारदार हथियार से वार कर उसकी हत्या कर दी, बाद में स्वयं फांसी लगाकर जान दे दी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना की खबर के बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक रुद्रपुर के रामपुरा वार्ड नंबर 22 में 33 वर्षीय सुनील दिवाकर अपनी 28 वर्षीय पत्नी गीता दिवाकर के साथ रह रहा था। मंगलवार की रात किसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हुआ, काफी कहासुनी के बाद पति छत पर चटाई बिछाकर सो गया और देर रात पत्नी गीता ने किसी धारदार हथियार से पति दिवाकर की गर्दन में वार कर हत्या कर दी।वारदात को अंजाम देने के बाद पत्नी गीता नीचे कमरे में गई और पंखे के सहारे से फंदा बनाकर आत्मघाती कदम उठा लिया, जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली तो तत्काल मौके पर कोतवाल विक्रम राठौर सहित पुलिस टीम पहुंची और पूरे घटनाक्रम की छानबीन में जुट गई है। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और गहनता से छानबीन में जुट गई है।