उत्तराखण्ड
पूर्णागिरि मेले में ठेली लगाने वाले पर जंगली ततैया नें किया हमला, हालत हुई गंभीर
रिपोर्ट – विनोद पाल
टनकपुर। मां पूर्णागिरी मेले में ठेली लगाने वाले व्यक्ती को ततैया ने काटकर किया घायल, बेहोशी की हालत में चंपावत पुलिस द्वारा रेस्क्यू कर घायल को पहुंचाया गया टनकपुर हॉस्पिटल।
आज दिनांक मां पूर्णागिरी मेले में एक ठेली लगाने वाले व्यक्ति जिसका नाम मन्नू, जिला, पीलीभीत, उत्तर प्रदेश का निवासी है, थानाध्यक्ष हरीश प्रसाद द्वारा सुचना दी गई की पूर्णागिरि मेले में ठेली लगाने वाले व्यक्ति को जंगली ततैया के द्वारा पूरी तरह काट दिया गया है और घटनास्थल पर बेहोश पड़ा है।
सूचना प्राप्त होने पर चंपावत पुलिस व एसडीआरएफ टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंची,व्यक्ति की स्थिति को देखते हुए पैरामेडिक लोकेश चौहान के द्वारा प्राथमिक उपचार दिया गया।
त्वरित कार्रवाई करते हुए स्ट्रेचर के माध्यम से घटनास्थल झूठा मंदिर श्री विष्णु मूर्ति मंदिर के समीप से लगभग 2 किलोमीटर दूर से भैरव मंदिर तक कठिन परिस्थितियों में लाया गया। जहां से उसे उपचार हेतु एंबुलेंस के माध्यम से टनकपुर को रवाना किया गया