Uncategorized
युवती को दिल्ली ले जाकर यौन शोषण, मारपीट और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने का आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार
अल्मोड़ा। युवती को झूठे प्रेमजाल में फंसा कर दिल्ली ले जाकर उसका यौन शोषण, मारपीट और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने वाले आरोपी समिरुल इस्लाम को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। इस त्वरित कार्रवाई के लिए अल्मोड़ा और दिल्ली पुलिस की सराहना की जा रही है।जानकारी के अनुसार द्वाराहाट क्षेत्र के एक गांव की युवती की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के माध्यम से समिरुल से जान-पहचान हुई थी। समिरुल ने 25 नवंबर 2024 को उसे शादी का झांसा देकर दिल्ली बुलाया और वहां ले जाकर उसने न केवल उसके साथ शारीरिक शोषण किया, बल्कि गाली-गलौज और मारपीट भी की। आरोप है कि समिरुल और उसके कुछ परिजनों ने युवती पर इस्लाम धर्म कबूल करने का दबाव बनाया। युवती ने धर्म परिवर्तन से इनकार किया तो उस पर दस लाख रुपये की फिरौती मांगने और उसके पिता को धमकी देने की घटनाएं सामने आईं। 5 मई 2025 को युवती ने अपने पिता से संपर्क कर अपनी आप बीती बताई।स्थिति की गंभीरता को देखते हुए परिजन दिल्ली पहुंचे और तुगलकाबाद थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई नहीं की। इसके बाद परिजन युवती को गांव ले आए, लेकिन समिरुल और उसके परिजनों की ओर से फिर भी धमकियां मिलती रहीं। अंततः अल्मोड़ा पुलिस के सहयोग से समिरुल इस्लाम को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया, जिससे पीड़ित परिवार ने कुछ राहत की सांस ली है



