Connect with us

उत्तराखण्ड

प्रेमिका पर हमला कर खुद को आग के हवाले करने वाले युवक की मौत, युवती ने भी तोड़ा दम

हरिद्वार जिले के बुग्गावाला थाना क्षेत्र से एक बेहद दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने प्रेमिका पर हमला कर खुद को भी आग के हवाले कर दिया था। पहले युवक की जान गई और अब कई दिन के इलाज के बाद युवती ने भी अस्पताल में दम तोड़ दिया है।

यह घटना बुग्गावाला इलाके के एक रेस्टोरेंट की है, जहां सहारनपुर निवासी एक युवती काम करती थी। वह रेस्टोरेंट के पास ही किराए के मकान में रहती थी। बताया जा रहा है कि पिछले लगभग दस साल से उसका प्रेम संबंध मुजफ्फरनगर के प्रिंस नाम के युवक से था। मगर हाल ही में युवती का रिश्ता कहीं और तय कर दिया गया था, जिससे युवक काफी आहत हो गया था।

23 अप्रैल को गुस्से से भरा युवक अचानक रेस्टोरेंट पहुंचा। उसने युवती पर रिश्ता तोड़ने का दबाव बनाया, लेकिन जब युवती ने उसकी बात मानने से इनकार कर दिया तो युवक ने चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद पेट्रोल छिड़ककर युवती को आग के हवाले कर दिया। खुद को भी आग लगाते हुए उसने चाकू से अपना गला काट लिया।

गंभीर रूप से घायल युवक को पुलिस ने देहरादून के दून अस्पताल भिजवाया, जहां इलाज के दौरान 24 अप्रैल को उसकी मौत हो गई। वहीं युवती को गंभीर हालत में एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था। तमाम कोशिशों के बावजूद अब उसकी भी मौत हो गई है।

पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवा लिया है। मामले की जानकारी मिलने के बाद रेस्टोरेंट संचालक ने पुलिस को तहरीर दी थी, जिस पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि कानूनी कार्रवाई जारी है।

More in उत्तराखण्ड

Trending News