कुमाऊँ
नशेड़ी पति के कारण घर छोड़ आयी महिला पहुँची कोतवाली
पूर्व राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अमिता लोहनी ने दिया मदद का आश्वासन
रामनगर। नशेड़ी पति के उत्पीड़न की शिकार एक महिला को लोगों ने पूर्व राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अमिता लोहनी के पास पहुँचा दिया। पीड़ित महिला ने जब आप बीती उन्हें सुनाई तो अमिता लोहनी ने उसकी मदद करते हुए तत्काल करवाई के लिये पीड़ित को थाने में गुहार लगाने को कहा और नशेड़ी पति समेत अन्य के विरुद्ध करवाई करने का आश्वासन दिया। बता दे कि मामला रामनगर के बस स्टैंड का है जहां एक महिला स्याल्दे ब्लॉक के देघाट से दिल्ली जाने के लिये रामनगर पहुँची हुई थी।
यात्री महिला का नाम भावना पत्नी हरीश ग्राम बिचखोली,स्याल्दे,देघाट की रहने वाली है। उसके तीन छोटे-छोटे बच्चे मन्नू 5, खुशी 3 तथा जगदीश 4 माह है। नशेड़ी पति से जान बचाकर महिला तीनों बच्चों को लेकर घर से आ गई। वह जैसे ही रामनगर बस स्टैंड के पास उतरी तो उसकी दयनीय हालत देख लोगों ने उसे अमिता लोहनी पूर्व उपाध्यक्ष राज्य महिला आयोग के घर तक पहुँचा दिया। जहां पर महिला ने अपनी आपबीती अमिता लोहनी को बताई। महिला का कहना है कि पति नशेड़ी किस्म का है उसने कई बार नशा करके उसको जान से मारने की कोशिश कर ली है। उसका लगातार उत्पीड़न किया जा रहा था, इसलिए वह घर छोड़कर आ गई। कई सालों से पति उसका उत्पीड़न करते आ रहा है। वह सुधरने का नाम नहीं ले रहा है।
बच्चों को भी अकसर मारा पीटी करने लगता है। उत्पीड़ित महिला कहा कि वह अपने पिताजी के घर भी नहीं जा सकती वह जाएं तो कहां जाय। वहां पर सौतेली मां उसे परेशान करती है। घर नहीं आने देती है।बहुत परेशान होकर वह अपने बच्चों को बस में बैठकर ले आयी। उसने सोचा कि वह रामनगर होते हुए दिल्ली को चले जाय। बस में बैठ गई जब रामनगर बस से उतरी तो लोगों ने मेरे तीन बच्चों की हालत देख मुझसे पूछा मैंने अपनी सारी दास्तां उन्हें बता दी, उन्होंने मुझे महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष अमिता लोहनी के कार्यालय पहुंचा दिया। पीड़ित की पूरी बात सुनकर उसे रामनगर कोतवाली के सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।