उत्तराखण्ड
रिश्तेदारी में आई महिला ने पहले बेटे की तकिया से मुँह दबाकर की हत्या, फिर फांसी लगाकर दी जान,सनसनी
उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर क्षेत्र से एक बड़ी और दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है यहां पर एक मां ने अपने ही बेटे की जान ले ली और खुद फांसी पर लटक गई।
बता दे कि महिला खेड़ा में रिश्तेदारी में आई हुई थी। महिला ने पहले अपने छह साल के मासूम बच्चे की तकिया से दबाकर हत्या कर दी, फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। परिजनों में कोहराम मचा है।यह दिल दहलाने वाली घटना रुद्रपुर के वार्ड नंबर 19 खेडा की है। ट्रांजिट कैम्प निवासी मेवा राम की 28 वर्षीय पत्नी काजल तीन दिन पहले अपने 6 साल में पुत्र कुलदीप खेड़ा के साथ वार्ड 19 निवासी चचिया ससुर के घर आई थी। बुधवार की रात को सभी लोग खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने को चले गए। जानकारी के अनुसार आधी रात को काजल ने अपने 6 साल के बेटे कुलदीप की तकिए से मुंह दबाकर हत्या कर दी।
इसके बाद खुद फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया।गुरुवार सुबह जब वह दोनों कमरे से बाहर नहीं आए तो उसके चचिया ससुर और अन्य परिजन कमरे में गए। वहां का नजारा देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। काजल फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी और उसका 6 साल के मासूम कुलदीप बेड पर मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। घटना की सूचना के बाद मौके पर सीओ सिटी अमित कुमार के नेतृव में पुलिस फोर्स पहुंच चुकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।

