Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

महिला के घर के बाहर हत्या मामले में नहीं सुलझी गुत्थी, नया मोड़ आया सामने

नैनीताल। बीते कुछ दिन पूर्व महिला के घर के बाहर राजस्थान के एक युवक की गोली लगने से हुई मौत मामले में नया मोड़ आ गया। युवक की हत्या या आत्महत्या की गुत्थी अभी तक नहीं सुलझ पाई है।इस मामले में बड़ा चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है। पुलिस ने युवक से जुड़ी महिला के घर से उसका बैग, लैपटाप और अन्य सामान बरामद किया है। इतना ही नहीं बैग में एक लिखित वसीयतनामा और वीडियों भी मिला है। जिसमें युवक पूरे होशो हवाश में अपनी चल-अचल और अर्जित संपत्ति महिला और उसकी बेटियों के नाम करने की बात कर रहा है। फिलहाल अभी तक कि मामला हत्या है या आत्महत्या सुलझ नहीं पाया है लेकिन पुलिस अभी तक इस को आत्महत्या मान रही हैं।

हालांकि पुलिस अधिकारी फिलहाल कुछ भी स्पष्ट तौर पर बोलने से कतरा रहे है। पुलिस मामले में पीएम रिपोर्ट और तहरीर मिलने के बाद ही कार्रवाई की बात कर रही है।गौरतलब है कि चार मार्च को नैनीताल के गोपाला सदन स्थित पालिका आवास के बरामदे में एक युवक का शव बरामद हुआ था जिसको गोली लगी थी शव के पास एक तमंचा भी बरामद हुआ पुलिस जांच में मृतक की शिनाख्त सौरभ पांडे थाना सिंघनिया जिला हनुमानगढ़ राजस्थान के रूप में हुई जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश लखीमपुर खीरी का रहने वाला था। जांच पड़ताल में पता चला कि युवक नैनीताल के एक महिला के साथ एक तरफा प्रेम करता था और महिला से युवक की सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती हुई थी। एकतरफा प्रेमप्रसंग के चलते युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। ऐसे में अब मृतक युवक का बैग लैपटॉप उक्त महिला के घर से बरामद होने के बाद अब मामला और उलझ गया है, तो वही मृतक के परिवार वाले भी पूर्व में इस मामले को हत्या बता रहे हैं, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें -  व्यापारीयों ने रामलीला कमेटी के विरुद्ध खोला मोर्चा
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News