Connect with us

उत्तराखण्ड

चमोली में जली कार से मिला महिला का कंकाल, युवक-युवती की पहचान पर रहस्य

उत्तराखंड के चमोली जिले में रविवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब तपोवन-सुभाई मार्ग पर एक जली हुई कार से महिला का कंकाल बरामद हुआ। यह कार कर्नाटक नंबर की है, जो ज्योतिर्मठ के निकट भविष्य बदरी क्षेत्र के चाचड़ी गांव के पास मिली। कार की हालत बेहद खराब थी, लेकिन नंबर प्लेट से उसकी पहचान संभव हो सकी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। जांच के दौरान राख में एक मंगलसूत्र मिला, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि शव किसी महिला का है।

स्थानीय युवक सौरभ द्वारा पुलिस को सूचना देने पर मौके पर पहुंची टीम को कार में जला हुआ शव मिला। पुलिस को यह जानकारी भी मिली कि एक युवक और युवती कुछ समय से पास के ढाक गांव में रह रहे थे और खुद को भाई-बहन बताकर इलाके में घूमते दिखाई देते थे। लोगों ने बताया कि शनिवार रात करीब नौ बजे तक दोनों को क्षेत्र में देखा गया था। आशंका जताई जा रही है कि कार उसी युवक-युवती की थी। दोनों घूमने के लिए इसी कार का इस्तेमाल करते थे।

घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर एक जली हुई जैकेट भी मिली है, जिससे यह संदेह और गहराता है कि युवक कहीं पास की खाई में हो सकता है। पुलिस ने तलाशी के लिए ड्रोन की मदद भी ली है। वहीं, ऑनलाइन भुगतान से जुड़े दो मोबाइल नंबर भी पुलिस के हाथ लगे हैं, जिनकी ट्रेसिंग की जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने विशेष जांच टीमें गठित कर दी हैं। पुलिस अधिकारी मदन सिंह बिष्ट ने बताया कि हर पहलू से जांच की जा रही है और युवक की तलाश के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें -  देहरादून में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराई, दो अग्निवीर समेत तीन युवकों की जान गई, परिवार में मचा कोहराम

इस रहस्यमयी घटना ने पूरे क्षेत्र को सकते में डाल दिया है और अब सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि युवक-युवती की सच्चाई और इस घटना के पीछे की कहानी आखिर क्या है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News