उत्तराखण्ड
गांव की महिलाओं ने बचाई विदेशी पर्यटक की जान, मानवता की मिसाल बना उत्तराखंड
उत्तराखंड के ग्वालदम क्षेत्र में इंसानियत की मिसाल पेश करने वाला एक भावुक कर देने वाला दृश्य सामने आया। अमस्यारी गांव के पास रूस से भारत घूमने आए एक पर्यटक के घायल होने की सूचना मिली है। बताया गया कि 55 वर्षीय रूसी नागरिक बोरिस अपने 54 वर्षीय मित्र इगोर के साथ टूरिस्ट वीजा पर भारत आया था और दोनों पहाड़ी इलाकों की सैर पर निकले थे। शनिवार की शाम जब वे ग्वालदम से गरुड़ की ओर पैदल यात्रा कर रहे थे, उसी दौरान अमस्यारी गांव के पास बोरिस का संतुलन बिगड़ गया और वह फिसलकर खेत में गिर पड़ा।
इस घटना के समय गांव की कुछ महिलाएं पास के खेतों से घास काटकर लौट रही थीं। जैसे ही उनकी नजर घायल विदेशी पर्यटक पर पड़ी, उन्होंने बिना समय गंवाए मदद के लिए आगे कदम बढ़ाया। बोरिस घायल अवस्था में जमीन पर पड़ा था और भाषा की बाधा के बावजूद हाथ जोड़कर सहायता की गुहार कर रहा था। महिलाओं ने मानवीयता और संवेदनशीलता का परिचय देते हुए तुरंत गांव से स्ट्रेचर मंगवाया और उसे कंधे पर उठाकर सड़क तक पहुंचाया।
उसी दौरान बोरिस का साथी इगोर, जो कि पेशे से सर्जन है, वहां पहुंच गया और स्थानीय निवासी पंकज कुशवाहा भी उसके साथ थे। इगोर ने मौके पर ही बोरिस को प्राथमिक उपचार दिया और इसके बाद तीनों एक निजी वाहन से गरुड़ के लिए रवाना हो गए। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, बोरिस की हालत अब स्थिर है और उसे अधिक खतरे की कोई आशंका नहीं है।
घटना की सूचना मिलते ही बैजनाथ थाने के प्रभारी प्रताप सिंह नगरकोटी मौके पर पहुंचे और तीनों विदेशी नागरिकों से बातचीत की। पुलिस ने यह पुष्टि की कि वे सभी भारत में वैध टूरिस्ट वीजा पर हैं और लगभग दस दिनों तक उत्तराखंड में भ्रमण की योजना बना चुके हैं।
हालांकि, इस पूरे घटनाक्रम के बाद एक सुरक्षा चूक भी सामने आई। पुलिस ने जानकारी दी कि जिन स्थानों पर ये विदेशी नागरिक ठहरे हुए थे, वहां के होम स्टे संचालक पंकज लोहुमी ने स्थानीय प्रशासन को इसकी सूचना नहीं दी थी। इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने उन पर ₹5000 का जुर्माना लगाया है, क्योंकि यह नियमों के तहत विदेशी नागरिकों की सूचना देना अनिवार्य होता है।
इस पूरी घटना ने जहां एक ओर ग्रामीणों की संवेदनशीलता और मानवीय मूल्यों को उजागर किया, वहीं दूसरी ओर पर्यटक सुरक्षा के नियमों के पालन की महत्ता को भी रेखांकित किया है।
















