Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

विभिन्न मांगों को लेकर उपनल कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार,प्रदर्शन

हल्द्वानी। नियमितीकरण, समान कार्य समान वेतन की मांग को लेकर उपनल समिति के नेतृत्व में उपनल के माध्यम से सुशीला तिवारी अस्पताल में काम कर रहे कर्मचारियों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया।
एसटीएच प्रांगण में एकत्रित कर्मचारियों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि वह वर्षों से यहां कार्यरत हैं लेकिन न तो उन्हें नियमित किया जा रहा है और न समान वेतन दिया जा रहा है। उपनल कर्मचारी संघ के अध्यक्ष पीएस बोरा ने कहा कि राज्य सरकार अपने वादे से मुकर रही है।

चार माह पूर्व सरकार के दो मंत्रियों ने उपनल कर्मचारियों की हड़ताल के दौरान धरना स्थल पर आकर यह आश्वासन दिया था मांगों को जल्द ही पूरा किया जाएगा, लेकिन नियमितीकरण और समान कार्य, समान वेतन आज तक नहीं दिया गया। श्री बोरा ने कहा कि उपनल कर्मचारी इस बार आर पार की लड़ाई लड़ेंगे जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी तब तक व्यापक आंदोलन किया जाएगा फिलहाल कार्य बहिष्कार कर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।
इस दौरान पीएस बोरा मोहन रावत सुशील कुमार हेमराज साहू राकेश कुमार सोनू मनीष तिवारी कैसी पनेरु दीवान सिंह दीपा शर्मा सहित कई लोग मौजूद थे गौरतलब है कि मेडिकल कॉलेज में उपनल से अस्थाई कर्मचारी के तौर पर दर्जनों लोग संविदा में वर्ष 1996 से कार्यरत हैं।

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में मानसून की पहली मार: बादल फटने से तबाही, चारधाम यात्रा रोकी गई, सीएम धामी ने संभाली कमान

More in कुमाऊँ

Trending News