उत्तराखण्ड
यहां 9000 करोड़ की टनल का काम हुआ शुरू
देहरादून। देहरादून-टिहरी के बीच टनल की योजना को जल्द धरातल पर उतारने का काम शुरू हो सकता है। देहरादून के रायपुर से टिहरी तक बनने वाली डबल लेन टनल की लंबाई 35 किलोटर होगी। इस तरह यह टनल दुनिया की सबसे लंबी टनलों में से एक होगी।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सीएम धामी ने टिहरी में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि टनल को केंद्र सरकार से मंजूरी मिल गई है।
टनल परियोजना पर नौ हजार करोड़ रुपये की लागत आएगी। टनल के बन जाने के बारण महज एक घंटे के भीतर देहरादून से टिहरी झील पहुंचा जा सकेगा।राजधानी देहरादून से टिहरी झील की दूरी करीब 105 किलोमीटर है। टिहरी पहुंचने में करीब 3 घंटे लगते हैं। अगर टनल बनती है, तो लोग महज एक घंटे के भीतर देहरादून से टिहरी और टिहरी से वापस देहरादून लौट सकते है। ऐसी ही एक टनल की योजना मसूरी से भी बनाई जा रही है।