कुमाऊँ
विश्व को फिर से गांधी जी के सिद्धांतों पर चलने की आवश्यकता: सुशील
हल्द्वानी। स्वराज हिंद फौज के संस्थापक एवं केन्द्रीय अध्यक्ष सुशील भट्ट ने कहा कि आज विश्व को फिर से गांधी जी के सिद्धांतों पर चलने की आवश्यकता है , जो कि पूर्णरूपेण सत्य और अहिंसा पर आधारित था।
उन्होंने कहा अहिंसा, और शांति के मार्ग पर चलकर ही कोई देश तरक्की कर सकता है । वसुधैव कुटुम्बकम व विश्व बंधुत्व की भावना से ही पूरे विश्व का कल्याण हो सकता है । आज जहाँ एक देश दूसरे देश को नष्ट करने में लगा है , वहीं मनुष्य धर्म के नाम पर आपस में लड़ रहा है जबकि पृथ्वी पर ग्लोबल वार्मिंग नामक संकट आ गया है , जिससे पार पाने के लिए पूरे विश्व को एकजुट होना होगा , क्योंकि जब पृथ्वी बचेगी तभी हमारा जीवन भी सुरक्षित रहेगा वरना सब कुछ नष्ट हो जायेगा ।
भारत में चल रहे जी-20 के 18वें शिखर सम्मेलन के विषय पर सुशील भट्ट ने कहा कि जी-20 सम्मेलन में अनुमन वैश्विक अर्थव्यवस्था को बढ़ाने पर चर्चा होती है। जी-20 सम्मेलन की अध्यक्षता भारत के पास होने की वजह से हमें उम्मीद है कि इस बार जी-20 सम्मेलन में डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर, साइबर सिक्यॉरिटी, डिजिटल स्किलिंग आदि विषयों के अलावा ग्लोबल वार्मिंग जैसे संवेदनशील मुद्दे पर भी चर्चा होगी ।
जी-20 शिखर सम्मेलन में विश्व शांति व एकता जैसे विषयों पर भी चर्चा होगी ।सुशील भट्ट ने कहा कि हमें व्यक्तिगत स्वार्थ के बजाय सेवा-कार्यों के उद्देश्य से ही सामाजिक संगठनों का गठन करना चाहिए । पारस्परिक सहयोग और त्याग की भावना से ही कोई संगठन प्रगति की और अग्रसर हो सकता है। किसी भी संगठन व व्यक्ति की पहचान उसके सिद्धान्तों व नैतिक मूल्यों एवं आदर्शों के आधार पर होनी चाहिए लेकिन आज व्यक्ति की पहचान उसके धन व पद के आधार पर होती है , जो कि वर्तमान समाज की मनोदशा को दर्शाता है । देश की राजनीति में पुनः मूल्य और आदर्श स्थापित करने के लिए संस्थापक अध्यक्ष सुशील भट्ट ने स्वराज हिंद फौज के कार्यकर्ताओं को संगठन में अधिक से अधिक नैतिक व संस्कारित लोगों को जोड़ने का आह्वान किया।
संगठन विस्तार हेतु स्वराज हिंद फौज के संस्थापक अध्यक्ष सुशील भट्ट 2 अप्रैल को दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से मुंबई के लिए रवाना होंगे व उत्तराखंड के साथ ही महाराष्ट्र में भी स्वराज हिन्द फौज की इकाई गठित की जायेगी ।
संस्थापक अध्यक्ष की अनुपस्थिति में संगठन का काम काज पूर्व केंद्रीय महामंत्री गिरीश चन्द्र लोहनी , दिगम्बर दत्त फुलोरिया , सुरेश कपिल संयुक्त रूप से देखेंगे ।इस अवसर पर हुकुम सिंह कुँवर , उक्रांद नेता भुवन जोशी , दिगम्बर दत्त फुलोरिया , गिरीश चन्द्र लोहनी, सुरेश चन्द्र कपिल, डॉ0 अवधेश तिवारी , काँग्रेस नेता एन0 बी0 गुणवंत , गौरव जसवाल बजेला , विनोद सिंह नेगी , एम0 के0 शर्मा , प्रदीप पाठक , शेखर जोशी , कमलेश पड़लिया , अमन रावत , योगेंद्र सिंह बिष्ट , वीरेन्द्र सिंह रौतेला , आनंद सिंह भाकुनी , प्रताप सिंह चौहान , लक्ष्मण गैड़ा , श्रीमती कल्पना भंडारी , राजेंद्र प्रसाद पारासरी , गोविंद गस्याल , देवेंद्र कुमार पांडे , सतीश सुयाल समेत कई लोग उपस्थित थे ।