Connect with us

उत्तराखण्ड

यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग में रुक-रूककर गिर रहे पत्थर, यात्रा करने वालों के लिए बना दुर्घटना का खतरा

मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिन भारी वर्षा का क्रम बना रह सकता है। हालांकि दो दिन बाद यानी की आज 10 जुलाई को देहरादून में सुबह से ही धूप खिली रही। वहीं यमुनोत्री हाईवे में मलबा आने के कारण रविवार से हाईवे बाधित रहा। पहाड़ियों से रुक-रूककर गिर रहे पत्थरों से मार्ग पर आवाजाही करने वालों के लिए खतरा बना हुआ है।


भारी बारिश के बीच प्रदेश में अलग-अलग जनपदों में मानसून ने कहर मचाया हुआ है। जानकारी के मुताबिक यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग में डाबरकोट के पास पहाडी से रुक-रूककर पत्थर गिर रहे हैं। जिस वजह से आवाजाही जोखिम भरी बनी हुई है। बावजूद इसके लोग अपनी जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे हैं।

गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध
वहीं रविवार देर रात को गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुनगर के पास मार्ग अवरुद्ध हो गया था। हालांकि बीआरओ ने सोमवार सुबह 6:30 बजे मार्ग आवगमन के लिए सुचारू कर दिया है। इस स्थान पर भी पहाड़ी से लगातार पत्थर गिर रहे हैं।

11 और 12 के लिए जारी किया रेड अलर्ट
मौसम विभाग के निदेशक के अनुसार प्रदेश के अधिकांश जिलों में सोमवार को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। जबकि मंगलवार और बुधवार को कहीं-कहीं भारी से अत्यंत भारी वर्षा को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। ऐसे में संवेदनशील इलाकों में न जाने की हिदायत दी है।

यह भी पढ़ें -  15 वर्षों पुरानी पंचमुखी गौशाला को स्थानांतरित ना किए जाने व अन्य मांगों को लेकर गौ सेवकों ने मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

More in उत्तराखण्ड

Trending News