Connect with us

उत्तराखण्ड

सात फेरे से पहले उम्र बनी बाधा, दूसरी युवती से सगाई के बाद प्रेमिका से रंगीन मिलाप करते पकड़ा युवक, थाने में चला हाई वोल्टेज ड्रामा

काशीपुर। रंगरेलियां मना रहे प्रेमी युगल को पुलिस एवं क्षेत्र के संभ्रांत लोगों ने जीवनसाथी के रूप में मान्यता देते हुए प्रेमी के परिजनों के हवाले कर दिया। मामले की जानकारी मिलने पर युवक के संग सगाई करने वाली युवती के वहां पहुंचने पर हंगामा खड़ा हो गया। लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से मामले का पटाक्षेप हो गया।

हुआ यूं कि नगर के मोहल्ला हरपुरा की एक नाबालिग युवती का प्रेम प्रसंग ठाकुरद्वारा निवासी अमित पुत्र भोला से चल रहा था। जिसकी जानकारी दोनों युगल के परिजनों को नहीं थी कुछ दिन पूर्व युवक की सगाई रामपुर जनपद के गांव भाऊपुर निवासी एक युवती के साथ हो गई थी और कुछ दिन बाद दोनों की शादी भी होने वाली थी लेकिन इन 23 अप्रैल की रात युवक अपने दोस्त के घर आया हुआ था युवक की प्रेमिका रात 1:00 बजे अपने प्रेमी के पास जा पहुंची ।

जहां दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में गृह स्वामी ने पकड़ लिया और यूपी के परिजनों को बुला लिया जिसके बाद यूपी के पिता ने चौकी में युवक पर अपनी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर जबरन शारीरिक शोषण करने की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाकर समझाया लोक लाज का हवाला देकर मामले को आपसी सहमति से निपटाने को कहा।

दोनों पक्षों के मध्य लड़की और उसका प्रेमी शादी के लिए राजी हो गए और लिखित में रजामंदी भी पुलिस को दे दी इसी बीच मामले की खबर पाकर युवक के साथ सगाई करने वाली युवती पुलिस चौकी पहुंच गई और हंगामा करने लगी पुलिस से न्याय की गुहार लगाने लगी चेत्र के संभ्रांत लोगों और पुलिस के समझाने पर सगाई करने वाली युवती कानूनी कार्रवाई की धमकी देकर चली गई लगभग 10 घंटे तक चले ड्रामि ने जोर पकड़ लिया।

यह भी पढ़ें -  मुख्य चुनाव आयुक्त के हेलीकॉप्टर की करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

जबकि युवती की उम्र मात्र 15 साल होने पर सभी पंडितों ने शादी से मना कर दिया इस तरह युवती बिन फेरे के लिए अपने घर चली गई नाबालिग यह विवाह बाल-विवाह की श्रेणी में आता है इस पर महिला आयोग व बाल संरक्षण को संज्ञान लेना चाहिए और युवक और नाबालिग के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए खड़ा होना चाहिए।

More in उत्तराखण्ड

Trending News