कुमाऊँ
ट्रेन के आगे युवक ने लगाई छलांग,कटी टांग
हल्द्वानी।यहां दर्दनाक हादसे को लेकर खबर सामने आ रही है। एक अज्ञात युवक द्वारा ट्रेन के सामने छलांग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की गई । मिली जानकारी के अनुसार चोरगलिया रोड रेलवे क्रोसिंग गेटमैन अरविंद कुमार के द्वारा बताया गया कि आज सुबह लगभग 7ः10 पर लखनऊ स्पेशल ट्रेन काठगोदाम की ओर आ रही थी तभी चोरगलिया रोड रेलवे क्रॉसिंग पर एक व्यक्ति द्वारा आत्महत्या करने की कोशिश की गई रेलवे क्रॉसिंग के पास कई लोग खड़े थे।
इनको गेटमैन द्वारा पीछे हटने के लिए कहा गया जिस पर सब लोग पीछे हो गए परंतु यह व्यक्ति ट्रेन आने पर अचानक उसके नीचे आ गया जिसको भागकर गेटमैन द्वारा अपनी जान पर खेलकर बाहर खींचा गया परंतु जब तक उसके पैर ट्रेन के पहिये के नीचे आ चुके थे तथा टांग कट चुकी थी।गेटमैन अरविंद कुमार द्वारा तत्काल सूचना रेलवे स्टेशन मास्टर को दी जिसके बाद जीआरपी के एसआई डीके मीणा कांस्टेबल सत्येंद्र के साथ मौके पर पहुंचे और 108 को कॉल कर घायल व्यक्ति को सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया, तथा जानकारी करने पर पता चला कि उक्त व्यक्ति विकास जोशी पुत्र पूरन जोशी निकट आईटीआई जज फार्म का है जिसकी उम्र 34 साल है तथा मानसिक रूप से परेशान था।