Connect with us

उत्तराखण्ड

फॉलोअर्स बढ़ाने के खतरनाक स्टंट कर रहा था युवक, सपनों में फिर गया पानी, पुलिस ने की कार्रवाई

इन दोनों युवाओं पर सोशल मीडिया पर फेमस होने के भूत चढ़ा हुआ है। युवा कमेंट, लाइक और फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए अलग-अलग तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। वह अपनी जान तक की परवाह नहीं कर रहें है। इसी बीच एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें युवक सड़क पर बाइक से स्टंट करता हुआ नजर आ रहा है।

युवक ने सोशल मीडिया पर फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए अपनी जान को तक खतरे में डाल दिया। जिस कर संज्ञान लेते हुए हरिद्वार पुलिस ने युवक पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने युवक से पहले सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट करवाया, जिसके बाद बाइक को सीज कर दिया। हरिद्वार खड़खड़ी चौकी पुलिस ने मिल रही शिकायतों के आधार पुलिस इन दिनों चैकिंग कर रही। इसी क्रम में आरोपी युवक को बुलाकर स्टंट में प्रयुक्त मोटर साइकिल को सीज किया।

कप्तान प्रमेंद्र सिंह डोभाल के निर्देश पर की गई कार्रवाई पर युवक द्वारा चौकी पुलिस से माफी मांगी और इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करवाया गया।जानकारी देते हुए हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने बताया की हरिद्वार कोतवाली नगर क्षेत्र खड़खड़ी में आरोपी युवक सूरज थापा स्पोर्ट्स बाइक से खतरनाक स्टंट के वीडियो बनाकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में डाल फॉलोवर बढ़ाने का प्रयास कर रहा था। जिसका संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करते हुए बाइक सीज की गई है और सोशल मीडिया अकाउंट को भी डिलीट किया गया है।

इसी के साथ उन्होंने बताया कि डिलीट किए गए अकाउंट के करीब साढ़े सात हजार फॉलोअर्स थे।वहीं एसएसपी ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वह सोशल मीडिया के चक्कर में अपनी जान जोखिम में ना डालें। अन्यथा पुलिस कार्रवाई करेगी।

यह भी पढ़ें -  टनकपुर में टैक्सी ड्राइवर की चाकू घोंपकर हत्या,जांच में जुटी पुलिस

More in उत्तराखण्ड

Trending News