कुमाऊँ
युवक को बहला फुसलाकर 1 लाख 46 हजार रुपए की धोखाधड़ी करने वाले साईबर ठग गिरफ्तार
बनबसा/टनकपुर:- बनबसा क्षेत्र की चुना भट्टा निवासी शिकायतकर्ता कलावती देवी पत्नी इन्द्र बहादुर चन्द द्वारा बनबसा पुलिस को सूचना दी गई कि अज्ञात साईबर ठग द्वारा उसके पोते से फ्री फायर गेम खिलवाकर उससे दोस्ती कर फ्री-फायर की आई.डी. खरीदने के नाम पर 1 लाख 46 हजार रुपए की धोखाधड़ी की गई है।
उक्त सम्बन्ध में थाना बनबसा में मु.अ.सं. 29/2022 धारा 420 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया । अभियोग के अनावरण हेतु तत्काल पुलिस उपाधीक्षक आपरेशन अभिनय कुमार चौधरी के दिशा निर्देशन मे उक्त मामले की विवेचना उप निरीक्षक कैलाश जोशी के सुपूर्द की गयी । साथ ही जनपद में गठित साईबर/सर्विलांस टीम के द्वारा शिकायतकर्ता से लेन-देन का पूर्ण विवरण प्राप्त कर सम्बन्धित यू.पी.आई. तथा बैंक नोडल से सम्पर्क किया गया।
बैंक नोडल से प्राप्त डिटेल के आधार पर अज्ञात साईबर ठग रामानन्द पुत्र सन्जय आनन्द निवासी शहादरा, दिल्ली को उक्त घटना में लिप्त पाया जाना प्रकाश में आया ।
उक्त अभियुक्त की धरपकड़ हेतु उप निरीक्षक कैलाश जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम दिल्ली रवाना की गयी। पुलिस टीम द्वारा सुरागरी पतारसी करते हुए अभियुक्त उपरोक्त को उसके घर शहादरा दिल्ली से गिरफ्तार किया गया । चंपावत पुलिस का सभी से निवेदन है कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा किए जाने वाले कॉल और मेसेज से सावधान रहें, किसी को भी अपना Password, OTP, CVV शेयर न करें, अन्जान लिंक, ऑनलाइन जॉब ऑफर से संबंधित लिंक, अन्जान QR कोड स्कैन न करें। जागरुक बनें एवं अन्य व्यक्तियों को भी जागरुक करें। यदि कोई भी व्यक्ति ठगी का शिकार होता है तो तत्काल नजदीकी थाना, साईबर सैल चम्पावत- 9411111959 साईबर टोल फ्री नम्बर-1930, तथा https://cybercrime.gov.in पर जाकर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है।
पुलिस टीम में:-
1- अभिनय कुमार चौधरी सी.ओ.ऑपरेशन
2- उप निरीक्षक कैलाश जोशी
3- कांस्टेबल निरीक्षक बिहारी लाल साईबर सैल
4- कांस्टेबल निरीक्षक एस.ओ.जी. प्रवीण कुमार
5- कांस्टेबल निरीक्षक गिरीश भट्ट
06- कांस्टेबल निरीक्षक सद्दाम हुसैन साईबर सैल
07- कांस्टेबल निरीक्षक विनोद जोशी साईबर सैल
08- महिला कांस्टेबल निरीक्षक सपना ढेक साईबर सैल
09- महिला कांस्टेबल निरीक्षक रीनू रानी साईबर सैल
10- महिला कांस्टेबल निरीक्षक आशा गोस्वामी
संवाददाता:-गौरव शर्मा टनकपुर