कुमाऊँ
अत्यधिक शराब पीने से युवक की मौत
अल्मोड़ा। धौलादेवी ब्लॉक के चल्थी गांव में अत्यधिक शराब पीने से एक युवक की मौत हो गई। डॉक्टरों ने मौत का कारण अधिक शराब का सेवन बताया है। दन्या थाने के एसओ सुशील कुमार ने बताया कि चल्थी गांव के एक मंदिर में पूजा का आयोजन था। इसमें चल्थी निवासी हिम्मत सिंह (34) पुत्र गोधन सिंह भी शामिल हुआ था। पुलिस के मुताबिक पूजा-अर्चना के बाद उसने अपने साथियों के साथ शराब पी।
अधिक शराब पीने के बाद वह लगातार उल्टियां करने लगा। जिसके चलते उसके साथी उसे उसके घर पहुंचा गए। रात करीब साढ़े आठ बजे पत्नी हेमा देवी ने हिम्मत को भोजन करने के लिए जगाने लगी तो उसका शरीर सुन पड़ा था। इस पर परिजनों ने तत्काल दन्या थाने में सूचना दी। पुलिस ने उसे सीएचसी धौलादेवी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकीय जांच में अत्यधिक शराब के सेवन के कारण युवक की मौत की पुष्टि हुई है।