कुमाऊँ
दो बाइकों की आपसी भिड़ंत में युवक की मौत
हल्द्वानी। देर रात्रि एमबीपीजी कॉलेज के हुई दो बाइकों की आपस में भिड़ंत हो गई, जिसमें एक युवक की मृत्यु हो गई। जबकि दूसरा बाइक सवार चोटिल हो गया। दुर्घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया।
मिली जानकारी के अनुसार विगत देर रात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एमबीपीजी कॉलेज के पास बाइक बुलेट संख्या यूपी 24एच 4512 व बाइक स्प्लेंडर संख्या यूके 04 एच 1148 के बीच आपस में भिड़ंत हो गई। जिसमें युवक विनीत आर्य उम्र 17 पुत्र करन आर्य निवासी राजपुरा की मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस दुर्घटना की जांच कर रही है।