Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

बागेश्वर के युवक का नहर में मिला शव, परिजनों में कोहराम

हल्द्वानी। पहाड़ से यहां रिश्तेदार के घर आये एक युवक का बुधवार सुबह काठगोदाम थाना क्षेत्र की नहर में शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। मृतक युवक की शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार बागेश्वर निवासी 35 वर्षीय दीपक जोशी पुत्र नित्यानंद जोशी दो दिन पूर्व यहां काठगोदाम निर्मला कॉवेन्ट स्कूल स्थित अपने एक रिश्तेदार के वहां घूमने के मकसद से आया था। गत रात्रि खाना खाने के बाद दीपक घर से टहलने को कहकर निकला था,जो लौटकर नहीं आया, बुधवार की सुबह करीब 11 बजे शीशमहल स्थित नहर में उसका शव मिला है।

राहगीरों की सूचना पर काठगोदाम थाना प्रभारी विमल कुमार मिश्रा अपने टीम के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों की मदद से शव को नहर से निकाला। जांच पड़ताल के बाद शव की शिनाख्त हुई। फिलहाल पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है। सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया है। दीपक नहर में कैसे जा गिरा, इस बात की फिलहाल किसी को जानकारी नहीं है, सिर्फ कयास लगाए जा रहे हैं कि कहीं उसने नशा किया होगा।

यह भी पढ़ें -  भाजपा मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने दमुवाढुंगा क्षेत्र में किया प्रचार

More in कुमाऊँ

Trending News