Connect with us

कुमाऊँ

खाकरी गांव का युवक 6 दिनों से लापता,गुमशुदगी दर्ज

अल्मोड़ा। भैसियाछाना बिकास खंड ग्राम सभा खाकरी गांव अगेरा के जोहार सिह नेगी का बड़ा लड़का भगवान सिंह नेगी उम्र 30 साल पिछले 6 दिनों से लापता है। भगवान सिह नेगी की मां शान्ति देवी अपने लड़के के लापता होने पर काफी चिंतित होकर परेशान हैं। कल राजस्व उपनिरीक्षक लिगुडता को लापता होने के बारे में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  जिए पहाड़ सिटीजन लाइब्रेरी के छात्रों की बड़ी उपलब्धि, विभिन्न विभागों में हुआ चयन

More in कुमाऊँ

Trending News