उत्तराखण्ड
मिस्टर उत्तराखंड बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में टनकपुर के युवक ने जीता सिल्वर मैडल
रिपोर्ट – विनोद पाल
टनकपुर । उत्तराखंड के हल्द्वानी में आयोजित मिस्टर उत्तराखंड बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में जनपद चम्पावत टनकपुर के रहने वाले मोटर पार्ट्स व्यापारी एवं श्री पूर्णागिरि टैक्सी यूनियन के कोषाध्यक्ष विकास सिंह बिट्टू नें भार वर्ग 70 से 75 केटेगिरी में पहली बार हिस्सा लेकर दूसरा स्थान पाकर सिल्वर मैडल और ट्राफी अपने नाम कर चम्पावत जिले का व क्षेत्र का नाम रोशन किया ।
बता दें इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड राज्य से लगभग तीस से चालीस बॉडीबिल्डरों ने प्रतिभाग किया वही उनके बीच सब के पसीने छुड़ाने वाले विकास सिंह ऊर्फ बिट्टू की इस कामयाबी पर उनके कोच अंकुर चौधरी, जिम सेंटर ऑनर पवनेश पाटनी, सभासद योगेश पाण्डेय, टनकपुर टैक्सी यूनियन अध्यक्ष मदन कुमार सहित अन्य पदाधिकारीयों,व्यापारीयों, जनप्रतिनिधियों और तमाम बॉडीबिल्डिंग प्रेमियों नें उन्हें बधाई दी और उनके उज्वल भविष्य की कामना की।