कुमाऊँ
अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे युवाओं ने फूंका केंद्र सरकार का पुतला
टनकपुर । केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे आक्रोशित युवाओं का टनकपुर में तीसरे दिन भी रहा प्रदर्शन जारी साथ आक्रोशित युवाओं ने टनकपुर के पीलीभीत चुंगी राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर अकत्रित होकर केंद्र सरकार का पुतला फूंकते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नरेवाजी की आक्रोशित युवाओं ने बताया TOD के फेसले को वापस लेने के साथ 80 युवाओं पर जो झूठे मुक़दमे दर्ज किये गए है उन्हें तत्काल हटाया जाये वही सरकार को चेतावनी देते हुए बताया जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती हमारा प्रदर्शन जारी रहे इसी पुरे क्रम में भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात रहा














