Connect with us

Uncategorized

श्रीनगर बाजार चौकी के पीछे वाली गली में हुई चोरी,पांच लाख की नगदी पर किया हाथ साफ

मीनाक्षी

श्रीनगर में बीते 27 दिसंबर को अज्ञात चोरों द्वारा एक दुकान का ताला तोड़कर पांच लाख की नगदी पर हाथ साफ किए जाने का मामला सामने आया था। जिसमें दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की पूरी वारदात रिकॉर्ड हो गई थी। मिली जानकारी के अनुसार अज्ञात चोरों द्वारा बाजार चौकी के पीछे वाली गली में मौजूद दुकान के ताले को तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।दुकान मालिक गौरव सिलोड़ी ने बताया कि उनकी सीएससी डिजिटल सेवा केंद्र के नाम से दुकान है। 27 दिसंबर शुक्रवार की देर रात को अज्ञात चोरों ने चोरी की। बताया कि शनिवार सुबह जब वो दुकान खोलने के लिए पहुंचे तो दुकान का ताला टूटा हुआ मिला। बताया कि जब उन्होंने दुकान खोली तो अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था। इसके साथ ही गल्ले में रखी पांच लाख की नगदी भी गायब थी।
दुकान मालिक ने बताया कि दुकान में लगभग 5 लाख के करीब की नगदी गायब होने के साथ ही एक डीएसएलआर कैमरे पर चोरों द्वारा हाथ साफ कर लिया था। बताया कि पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें चोर नकाब पहनकर घटना को अंजाम देते हुए कर दिखाई दे रहे हैं। मामले में तहरीर के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें -  पुलिस और गौतस्कर के बीच मुठभेड़, बदमाश के पैर में गई गोली, गंभीर घायल

More in Uncategorized

Trending News