कुमाऊँ
फिर दस्तक देने लगा कोरोना, मेडिकल कालेज में पांच छात्राएं मिली पॉजीटिव
हल्द्वानी। जिस बात का डर था,अब वही होने लगा है, कोरोना कहीं नहीं गया, गई है तो सिर्फ लापरवाही, लोग इतने लापरवाह होने लगे हैं वह न तो सेनिटाइजर का इस्तेमाल करते देखे जा रहे हैं और न ही मास्क, बस पुलिस को देख चालान से बचने के लिए मामूली कपड़ा मुंह पर लपेटते देखे जा सकते हैं या फिर मास्क को गले में डालकर औपचारिकता निभा रहे हैं। यहां अब कोरोना ने फिर से पॉव पसारने शुरू कर दिए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार सुशीला तिवारी,राजकीय मेडिकल कालेज हल्द्वानी में एमबीबीएस की पांच छात्राएं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए कालेज प्रशासन ने तीन दिन के लिए सभी कक्षाएं बंद करने का फैसला लिया है। कालेज प्रबन्धन द्वारा हास्टल में भी आवाजाही पूरी तरह से बंद करवा दी है। पांच छात्राओं के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल में हड़कम्प मच गया है।
बताया गया कि राजकीय मेडिकल कालेज में दो अगस्त से कक्षाएं शुरू की गई थी। 12 अगस्त को भी एक बैच आरटीपीसीआर जांच में निगेटिव होने के बाद हास्टल में पहुंचा था। इसके बावजूद इस बैच की एक छात्रा जो एमबीबीएस प्रथम वर्ष की है वह कोरोना जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव आ गई, उसे बुखार था। विगत दिवस उसी के साथ पढ़ने वाली अन्य चार छात्राएं भी संक्रमित पाई गई हैं। प्राचार्य प्रो. अरुण जोशी के मुताबिक एहतियात के तौर पर सभी पांच छात्राओं को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। तीन दिन तक सभी कक्षाएं बंद करा दी गई हैं। छात्राओं के संपर्क में आने वाले अन्य विद्यार्थियों की भी कोरोना जांच कराई जा रही है। गर्ल्स व ब्वाय हास्टल में भी आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। राजकीय मेडिकल कॉलेज प्रबन्धन पूरी तरह से मामले को गम्भीरता से ले रहा है।