Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

किस्तों में बिजली बिल जमा करने पर रोक, दिसंबर में मिल रहा है बड़ा ऑफर, जनवरी में भरना होगा पूरा बिल

मीनाक्षी

हल्द्वानी – शहर में बिजली बिल किस्तों में जमा करने वालों के लिए बड़ी खबर है। ऊर्जा निगम ने आंशिक भुगतान (पार्ट पेमेंट) स्वीकार न करने का आदेश जारी कर दिया है। अब उपभोक्ताओं को बिल की पूरी राशि एकसाथ जमा करनी होगी। विद्युत वितरण खंड शहर डिविजन मार्च तक नई व्यवस्था के अनुसार काम करेगा।शहर में बड़ी संख्या में ऐसे उपभोक्ता हैं, जो आर्थिक परिस्थितियों के चलते बिल एकमुश्त जमा नहीं कर पाते थे। उनके लिए पहले तक किस्तों में भुगतान की सुविधा उपलब्ध थी, लेकिन इस बार वित्तीय वर्ष के मद्देनज़र निगम ने सख्ती बढ़ाते हुए इसे बंद कर दिया है। अधिकारियों के अनुसार लंबे समय से कई उपभोक्ता बिल जमा नहीं कर रहे थे और बाद में दबाव बनाकर किस्तों की मांग करते थे।शहर डिविजन के 50 हजार उपभोक्ताओं में से 5350 उपभोक्ता बड़े बकायेदार हैं। इनमें 50 हजार से अधिक बिल वाले 350 उपभोक्ताओं पर 4.50 करोड़ का बकाया है, वहीं 50 हजार से कम बिल वाले पाँच हजार उपभोक्ताओं पर तकरीबन छह करोड़ रुपए की बकाया राशि दर्ज है। निगम द्वारा 50 हजार से अधिक बकाया वाले उपभोक्ताओं को नोटिस जारी किए जा रहे हैं।यूपीसीएल पहले तक 50 प्रतिशत राशि जमा करने पर उपभोक्ताओं को राहत देता था, लेकिन लगातार बढ़ते बकाये को देखते हुए यह सुविधा बंद कर दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि सख्ती के बाद कनेक्शन कटने के डर से उपभोक्ता आसानी से बिल जमा करेंगे, जिससे निगम की राजस्व वसूली बढ़ेगी।ग्रामीण डिविजन की टीम ने टीपीनगर क्षेत्र में बुधवार को अभियान चलाते हुए दो दुकानों के बिजली कनेक्शन काट दिए। दोनों पर 50 हजार रुपए से अधिक का बकाया दर्ज है। अवर अभियंता धीरज पंत ने बताया कि लंबित बिल जमा न करने वालों पर निगम कार्रवाई जारी रखे हुए है।अधिशासी अभियंता प्रदीप कुमार के अनुसार दिसंबर तक उपभोक्ता बिल राशि का 50 प्रतिशत जमा कर राहत पा सकते हैं, लेकिन जनवरी से मार्च तक पिछले बिलों की पूरी राशि एकमुश्त जमा करनी होगी। इसका आदेश कार्यालय में सार्वजनिक रूप से चस्पा कर दिया गया है।

More in Uncategorized

Trending News