Connect with us

Uncategorized

सावन का पहला सोमवार, मंदिरों में लगी है भक्तों की कतार

श्रावण मास का पहला सोमवार आते ही भक्तों की लंबी-लंबी कतार मंदिरों के बाहर देखने को मिल रही है। रूद्रपुर के आवास विकास स्थित शिव मंदिर में सुबह 5 बजे से ही भक्तों ने लाइन लगाना शुरू कर दिया था।

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच श्रद्धालु भोले शिव का जलाभिषेक कर रहे हैं। किसी तरीके की कोई अव्यवस्था न हो इसलिए पुलिस ने पहले से ही इसकी तैयारियां चाक चौबंद कर रखी थीं। इस वर्ष सावन का पवित्र महीना 22 जुलाई से 19 अगस्त तक रहेगा। सावन भगवान शिव और चंद्र देव का महीना माना जाता है। वैसे तो सावन का पूरा महीना ही शुभ है, लेकिन इसमें सोमवार का महत्व अधिक है। इस बार सावन की शुरुआत और समापन दोनों सोमवार के दिन हो रही है। इस बार सावन में सोमवार भी पांच आएंगे।सावन की शुरुआत चंद्रमा के नक्षत्र ‘श्रवण’ में हो रही है। यानी इस बार सावन में शिवजी की कृपा ज्यादा मिलेगी और चन्द्रमा के कारण अधिक से अधिक समस्याओं से छुटकारा मिलेगा।

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  नैनीताल एसएसपी ने किए 31 इंस्पेक्टर -सब इंस्पेक्टरों के ट्रांसफर

More in Uncategorized

Trending News