Connect with us

उत्तराखण्ड

वाहन के बोनट के नीचे लगी थी आग, सीओ भवाली ने एक अनहोनी को होने से बचाया, बाल बाल बची जान

8 जनवरी की रात्रि एक घटना में सीओ भवाली सुमित पांडेय एवम ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारियों की त्वरित कार्यवाही के चलते एक बलेनो कार में लगी आग को समय रहते बुझा लिया। गया, जिससे एक बड़ी अनहोनी टल गई। हल्द्वानी से भवाली की ओर जा रहे सीओ भवाली सुमित पांडे जिन्होंने देखा कि उनके विपरीत दिशा से एक बलेनो कार (UK04AG5134) गुलाबघाटी से हल्द्वानी की दिशा में आ रही थी और उसमें गाड़ी के बोनट के नीचे आग लगी है। सीओ भवाली ने अपनी गाड़ी को मोड़कर आग लगी कार का पीछा किया और बलेनो कार को तत्परता रोका गया उसमें सवार 02 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला एवं ड्यूटी से लौट रहे कुछ पुलिसकर्मियों कांस्टेबल शैलेन्द्र कुमार,बलवंत कुमार , विजय कुमार, मोहम्मद इरफान को भी रोका गया। जिनके द्वारा भी आग बुझाने में तत्परता दिखाई गई जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। फायर एक्सटिंग्विशर, मिट्टी और पानी से आग बुझाने के बाद, वाहन में सवार व्यक्तियों ने बताया कि उन्हें इस बात का कोई अंदाजा नहीं था कि उनकी गाड़ी में आग लग चुकी है। आज नैनीताल पुलिस की कार्यवाही से हमारी जान बच गई। नैनीताल पुलिस की त्वरित कार्यवाही को आस-पास के लोगों ने सराहा और उनकी प्रशंसा की।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल : सीएमओ ने ह्यूमन मेटोन्यूमो वायरस के बारे में दी जानकारी, कहा कोई खतरा नहीं

More in उत्तराखण्ड

Trending News