Connect with us

उत्तराखण्ड

रामनगर क्षेत्र में युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप

रामनगर क्षेत्र के हाथीडंगर क्षेत्र अंतर्गत सिंचाई नहर में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने इसकी पुलिस को सूचना दी। वहीं, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। बहरहाल पुलिस द्वारा शव की शिनाख्त के करने की कोशिश की जा रही है। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि शनिवार की दोपहर रामनगर के ग्राम हाथीडंगर क्षेत्र में बहने वाली सिंचाई नहर में एक युवक का शव, वहां से गुजर रहे लोगों को दिखाई दिया । उक्त लोगों ने इस संबंध में पीरुमदारा चौकी इंचार्ज सुनील धानिक को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद चौकी इंचार्ज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को नहर से बाहर निकाला। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है और शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और मृतक के फोटो आसपास के थानों में भी भेज दी गई है। वहीं, इससे पहले ऋषिकेश के योगनगरी रेलवे ट्रैक पर प्रॉपर्टी डीलर का शव मिलने का मामला सामने आया था। प्रॉपर्टी डीलर की पहचान जेडी शर्मा के रूप में हुई थी।

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: सरकारी सेवकों के स्थायीकरण पर शासन सख्त, समयबद्ध आदेश जारी करने के निर्देश

More in उत्तराखण्ड

Trending News