Connect with us

उत्तराखण्ड

दो दिन खिलेगी चटक धूप, फिर होगी इन जिलों में बारिश, जानिए मौसम का मिजाज

मानसून की विदाई से पहले एक बार फिर उत्तराखंड में मौसम बदलेगा। जिससे पहाड़ से लेकर मैदान तक के तापमान में असर देखने को मिलेगा। इससे पहले दो दिन चटक धूप खिलने से गर्मी जमकर सताएगी। खासकर मैदानी क्षेत्रों में उमसभरी गर्मी से लोगों को समस्या का सामना करना पड़ सकता है।मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 24 सितंबर तक यानी आज और कल प्रदेशभर के सभी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। इसके बाद 25-26 सितंबर को हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले को छोड़कर अन्य सभी जिलों के कुछ हिस्सों में तेज गर्जन के साथ बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।वहीं मौसम वैज्ञानिकों का कहना है सितंबर में सामान्य तापमान दो से तीन डिग्री में बढ़ोतरी होने के आसार है। लेकिन उमसभरी गर्मी का मुख्य कारण मौसम के पैटर्न में हुआ बदलाव है।हालांकि, 25-26 सितंबर को होने वाली बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।खासकर पर्वतीय जिलों के तापमान पर असर पड़ेगा। वहीं, रविवार को भी चटक धूप खिलने की वजह से गर्मी ने जमकर परेशान किया। ऐसा ही हाल पंतनगर, मुक्तेश्वर और नई टिहरी का रहा। यहां भी दिन के साथ रात के सामान्य तापमान में भी बढ़ोतरी देखने को मिली।

यह भी पढ़ें -  यहां शिक्षकों को ले जा रहा वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, मची चीख पुकार

More in उत्तराखण्ड

Trending News