कुमाऊँ
भवाली-अल्मोड़ा राजमार्ग का जल्दी सुधारीकरण न हुआ तो होगा आंदोलन: कांडपाल
अल्मोड़ा। उत्तराखंड क्रांति दल के प्रवक्ता केशव कांडपाल ने ऐलान करते हुए कहा है कि धामी सरकार ने अगर 15 दिन के भीतर अवरुद्ध हुए भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग का सुधारीकरण तेजी से नहीं कराया तो वह मुख्य मार्ग पर धरना प्रदर्शन करेंगे।
उक्रांद नेता ने कहा कि उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में विकास के नाम पर भाजपा लोगों को गुमराह कर रही है। जबकि हालात पहले से बदतर हुए हैं, जगह जगह सड़कें टूटी पड़ी हैं। उन्होंने कहा कि अगर तत्काल विकास कार्यों के प्रति सरकार ने सक्रियता पूर्वक ध्यान नहीं दिया तो उक्रांद इसका पुरजोर विरोध करेगा। जारी बयान में उक्रांद नेता ने कहा कि पहाड़ के ज्वलंत मुद्दे आज भी जस के तस हैं लेकिन सरकार विकास के नाम पर ढोल पीट रही है। उन्होंने कहा कि अब उत्तराखंड क्रांति दल आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है। श्री कांडपाल ने अवरुद्ध हुए मोटर मार्गो की तत्काल मरम्मत करने की मांग की है।