Uncategorized
हल्द्वानी के इन इलाकों में सुबह से रहेगी बिजली गुल
मीनाक्षी
हल्द्वानी। बिजली की लाइनों में मेंटेनेंस कार्य किए जाने से आज तेरह बीघा और केडी चौराहे से दिन भर बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी। सुबह दस बजे से देर शाम पांच बजे तक धान मिल, उत्तर उजाला, नई बस्ती के साथ ही नैनीताल रोड फीडर से सप्लाई बंद रहेगी। उर्जा निगम के ईई प्रदीप कुमार के अनुसार 11 केवी लाइन मे सुरक्षा कार्य किए जाने से आपूर्ति बाधित रहेगी।