Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

उत्तराखंड के चार जिलों में होगी बारिश, गिरेगा तापमान, पढ़ें मौसम का अपडेट

उत्तराखंड के अधिकांश जिलों में आज मौसम शुष्क बना रहेगा. जबकि मौसम वैज्ञानिकों ने चार जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. बारिश होने से तापमान में गिरावट आएगी.मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार 28 अक्टूबर को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश होने की संभावना है. जबकि सभी जनपदों में मौसम शुष्क बने रहने का पूर्वानुमान है. बता दें उत्तराखंड में मानसून की विदाई होने के बाद से पोस्ट मानसून की बारिश नहीं हुई है.अक्टूबर महीने के आखिरी सप्ताह में भी गर्मी अपने तेवर दिखा रही है. पर्वतीय क्षेत्रों में ठंड का एहसास हो रहा है. जबकि मैसाणी क्षेत्रों में केवल सुबह और रात के समय ही ठंड महसूस हो रही है. राजधानी देहरादून की बात करें तो बीते रविवार को धूप और छांव की आंख मिचौली चलती रही. जबकि मसूरी में सुबह के समय आसमान में कोहरा छाने से ठंड महसूस हो रही थी.

यह भी पढ़ें -  आपदा मद में उत्तराखण्ड के लिए 139 करोड़ की मिली मंजूरी

More in Uncategorized

Trending News