Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

इन लोगों ने दी सीडीएस रावत को भावभीनी श्रद्धांजलि

रामनगर।यहां आज सैनिक विश्राम गृह लखनपुर में क्षेत्र के पूर्व सैनिकों, वीर नारियों और सैनिक आश्रितों द्वारा दिवंगत देश के प्रथम सीडीएस, पूर्व थलसेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत को एवं उनके साथ शहीद हुए 12 शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।इस अवसर पर पूर्व सैनिकों ने कहा कि जनरल बिपिन रावत की विदेशी शक्तियों एवं देश के भीतर बैठे हुए गद्दारों द्वारा गहरी साजिश के तहत सुनियोजित षड़यंत्र कर निर्मम हत्या की गई है, यह दुर्घटना नहीं बल्कि देश के दुश्मनों की एक गहरी साजिश है। इससे पूर्व में पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल विपिन जोशी की भी हत्या की गई थी, जिसका खुलासा आज तक नहीं हो पाया है।

पूर्व सैनिकों ने कहा कि चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत कोई छोटे सेना के अधिकारी नहीं, बल्कि वे देश की तीनों सेनाओं के सर्वोच्च अधिकारी थे। सबसे बड़ी बात तो यह है कि विपिन रावत पाकिस्तान और चीन को सबक सिखाने के लिए युद्धक नीतियां मजबूत कर रहे थे। विपिन रावत चीन और पाकिस्तान के खिलाफ मुंहतोड़ जवाब भी दे रहे थे। कश्मीर में उन्होंने आतंकवादियों को कठोरता के साथ कुचलने की नीति अपनायी थी और सेना को पूरी छूट दे रखी थी। वे एक ऐसे बहादुर सेनापति थे जो बाहरी ही नहीं बल्कि आतंरिक दुश्मनों को भी खुलकर ललकारते थे और उनके देशद्रोही करतूतों को भी कठोरता के साथ कुचलने की पैरवी करते थे। इसलिए देश के अंदर भी बिपिन रावत के दुश्मनों की कोई कमी नहीं थी।
उन्होंने हथियार दलालों और सेना की आपूर्ति लाइन में रिश्तवखोरी पर अंकुश लगा रखा था।सेना का जब कोई सर्वश्रेष्ठ अधिकारी जिस हेलीकाॅप्टर और जिस विमान पर सफर करते हैं उस विमान और हेलीकाॅप्टर की तकनीकी कमियां पहले ही दूर कर ली जाती हैं। चाकचौबंद सुरक्षा की गारंटी देने वाला हेलीकाॅप्टर में ही ऐसे अधिकारी सफर करते हैं।पूर्व सैनिकों ने कहा कि हम सभी इस बहादुर देशभक्त और महान सैनिक विपिन रावत और उनके साथ मृत्यु को प्राप्त सभी सैनिक, असैनिक शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और भारत सरकार से मांग करते कि इस दुर्घटना की विशेष टीम द्वारा गहरी जांच की जानी चाहिए और साजिशकर्ताओं का जल्द से जल्द पर्दाफाश किया जाना चाहिए।इस अवसर पर उत्तराखंड पूर्व सैनिक लीग रामनगर के अध्यक्ष सूबेदार मेजर नवीन पोखरियाल, पूर्व सैनिक कल्याण एवं उत्थान समिति के संरक्षक कैप्टन हरगोविंद पांडे, अध्यक्ष सूबेदार मेजर कुलवंत सिंह रावत, सचिव व पार्षद भुवन डंगवाल, संगठन मंत्री भारत बंधु, उपाध्यक्ष सूबेदार मेजर दामोदर जोशी, ऑडिटर कैप्टन पूरन सिंह बिष्ट, ब्लॉक प्रतिनिधि चंद्र मोहन मनराल, जिला सैनिक कल्याण के भगवत सिंह चौहान,कंपनी हवलदार मेजर भारत सिंह रावत (सेना पदक*), हवलदार गोविंद सिंह नेगी (सेना पदक), सूबेदार मेजर पुष्कर सिंह भंडारी चंदन सिंह अधिकारी, प्रकाश रावत, सूबेदार मेजर पटवाल, सूबेदार बहादुर सिंह, नायक परवीन कुमार, श्री गौरव, श्री अजय, श्रीमती शिखा श्री अरविंद सिंह रावत, कंपनी हवलदार मेजर धर्म सिंह सहित काफी संख्या में पूर्व सैनिक व सैनिक आश्रित उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें -  कुमाऊं कमिश्नर ने अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए यह निर्देश

इधर बिन्दुखत्ता में भी विपिन रावत के निधन पर शोक की लहर है यहां सैन्य बाहुल्य क्षेत्र है, रावत के निधन पर क्षेत्रवासियों को काफी दुख है कि हमारे उत्तराखंड का एक महान व्यक्ति को आज हमने खो दिया है जिनको कभी भुलाया नही जा सकता है,क्षेत्र के सभी लोग उनको ह्रदय की गहराई से नमन कर रहे हैं।

इस मौके पर अटल स्पोर्ट्स स्टेडियम में देश के प्रथम CDS अफसर विपिन रावत और समस्त सैनिको की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण किया गया।

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News