उत्तराखण्ड
इन राशन कार्ड धारकों को मिलेंगे तीन निःशुल्क सिलेंडर
अंत्योदय राशन कार्डधारकों को एक साल में तीन गैस सिलिंडर निशुल्क दिए जाने की योजना को साल 2027 तक जारी रखा जाएगा। इस फैसले से 1.84 लाख से अधिक परिवारों को लाभ दिया जाएगा। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के विभाग के अनुसार, एक सिलिंडर रिफिल पर 822 रुपये का व्यय अनुमानित है।इस प्रकार तीन सिलिंडर रिफिल पर 2,466 रुपये का वार्षिक व्यय अनुमानित होगा। इस तरह सभी अंत्योदय राशन कार्डधारकों को एक साल में तीन गैस सिलिंडर उपलब्ध कराने पर अनुमानित व्यय 45.39 करोड़ से अधिक होना संभावित है, जिसे सरकार वहन करेगी।