Connect with us

उत्तराखण्ड

फाटा में हुक्काबाजी कर रहें युवकों की पुलिस ने पकड़ा, कार्रवाई कर सिखाया सबक

केदारनाथ धाम में पुलिस ने सड़क किनारे तीन युवक हुक्काबाजी कर रहे थे। जिस पर पुलिस ने तीनों को पकड़कर कार्रवाई की। जानकारी के अनुसार रुद्रप्रयाग पुलिस केदारनाथ धाम यात्रा की अवधि में ऑपरेशन मर्यादा चला रही है। इसके साथ ही केदारनाथ धाम बल्कि वहां तक पहुंचने के सड़क या पैदल मार्ग पर भी पुलिस की कड़ी नजर है। वही फाटा चौकी क्षेत्र में गश्त के दौरान पुलिस ने रविवार सुबह हरियाणा के तीन युवक जो सड़क किनारे बिना किसी डर में हुक्के का सेवन कर रहे थे उन्हें पकड़ा। चौकी प्रभारी फाटा दिनेश सिंह सती के नेतृत्व में पुलिस ने युवकों का हुक्का जब्त किया और आग उन्हीं से बुझवाई। जिस पर पुलिस ने पुलिस ने युवकों को आचरण की याद दिलाते हुए माफी मंगवाई। इसके साथ ही चालान किया और दोबारा ऐसा न करने की सख्त हिदायत देते हुए छोड़ दिया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  दिवाली के अवसर पर यह रहेगा हल्द्वानी शहर का यातयात प्लान, घर से निकलने से पहले देखें जरूर

More in उत्तराखण्ड

Trending News