Connect with us

उत्तराखण्ड

केदार धाम में हो रही है सुबह से बर्फबारी, पुलिस ने दी ये सलाह

उत्तरकाशी। यहां आज सुबह से केदारनाथ धाम में हो रही बर्फबारी से जहां मौसम सुहावना हो गया है वहीं श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतें आ रही है। वहीं शासन प्रशासन की ओर से दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं को मौसम की सही जानकारी लेकर ही आने की सलाह दी गई है।

केदारनाथ धाम में आज सुबह से ही मौसम खराब बना हुआ है। धाम में बारिश और बर्फबारी जारी है। लेकिन इसके बाद भी बाबा के केदार के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। सोनप्रयाग से सीमित संख्या में श्रद्धालुओं को केदारनाथ धाम में दर्शन के लिए भेजा जा रहा है।

सूबे के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि आज सुबह से ही श्री केदारनाथ धाम में बर्फवारी हो रही है। अगले 2-3 दिन इसी प्रकार का मौसम बने रहने की संभावना है। कृपया सावधानी बरतें। यदि संभव हो तो कुछ दिन तक अपनी यात्रा को रोक लें।

मौसम का पूर्वानुमान देखकर और मौसम साफ होने के बाद ही यात्रा शुरू करें। रात 11 से सुबह पांच बजे तक भक्तों की बुकिंग की गई पूजाएं हो रही हैं। कपाट खुलने के बाद अभी भीड़ के चलते सिर्फ षोडषोपचार अभिषेक पूजा हो रही है। साथ ही सुबह पांच बजे से धर्म दर्शन शुरू हो रहे हैं जो अपराह्न तीन बजे तक हो रहे हैं। इसके बाद शाम पांच बजे से सांयकालीन आरती तक श्रृंगार दर्शन कराए जा रहे हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  दिवाली के दूसरे दिन हादसा: मैक्स दुर्घटना में एक की मौत 11 घायल तीन गंभीर
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News