कुमाऊँ
यह कलाकार खुद ही गाता,बजाता है
होली के मौके पर बनबसा चंपावत का यह कलाकार खुद ही गीत गाता है और मशकबीन भी बजाता है। यहां हल्द्वानी में पहुँचे इस कलाकार का कहना है कि वह पिछले 20 सालों से इस कार्य को करते आ रहा है। यही उसकी रोजी रोटी है।
अपना नाम ललित राम बताते हुए उसने कहा कि वह ललित गडीगोठ छलिया पार्टी के नाम से दूर-दूर तक जाता है। इसके साथ ही ललित एंड पार्टी दाइन दम्मों,मशकबीन, झियाली, बैकुल,शादी-विवाह, नामकरण, कीर्तन भजन आदि अनेक समारोहों में भाग लेते हैं।
















