Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

लालकुआं में लगने वाले स्वास्थ्य शिविर में होगी यह बड़ी-बड़ी जांच… पहुंचेंगे यह नामी चिकित्सक…

लालकुआं। 6 दिसंबर को लालकुआं में लगेगा विशाल स्वास्थ्य शिविर ,हल्द्वानी के तमाम नामी चिकित्सक करेंगे नगरवासियों के स्वास्थ्य का परीक्षण। जिसमे तमाम बड़ी-बड़ी जांच होने के साथ-साथ निशुल्क दवाओं का वितरण भी किया जाएगा।अंबेडकर युवा जन सेवा समिति लालकुआँ के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने दी जानकारी।लालकुआँ में
6 दिसंबर को बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि एवं महापरिनिर्वाण दिवस पर इस बार कुछ अलग और भव्य देखने को मिलेगा। अंबेडकर पार्क में सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक विशाल स्वास्थ्य शिविर लगाया जा रहा है, जिसमें हल्द्वानी के कई प्रतिष्ठित अस्पतालों के वरिष्ठ चिकित्सक अपनी सेवाएँ देंगे। खास बात यह है कि सभी जांचें और दवाइयाँ पूरी तरह निशुल्क होंगी, जबकि आंखों की हाईटेक मशीनों से विशेष जांच की व्यवस्था भी की गई है। जांच में आंखों की जांच, ईसीजी, वीपी, शुगर, थाइरॉइड, सहित कई जांच निशुल्क होगी।कार्यक्रम में श्रद्धांजलि गोष्ठी भी आयोजित होगी, जिसमें नैनीताल के लोकप्रिय सांसद अजय भट्ट, उत्तराखंड अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार, लालकुआँ विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट सहित क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि और समाजसेवी मौजूद रहेंगे। सभी अतिथि बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि देंगे। जनसभा को संबोधित करने की भी तैयारी है।यह पूरा आयोजन अंबेडकर युवा जन सेवा समिति लालकुआँ द्वारा किया जा रहा है। समिति के अध्यक्ष मुकेश कुमार और कार्यक्रम संयोजक उदय वीर सिंह ने लोगों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर स्वास्थ्य शिविर का लाभ लें। समिति के अनुसार सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं और 6 दिसंबर को पार्क में बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति की उम्मीद की जा रही है

More in Uncategorized

Trending News