Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

आज हल्द्वानी में लागू रहेगा ये डायवर्जन प्लान

मीनाक्षी

हल्द्वानी शहर में आज ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू रहेगा। इसके तहत यात्रा रूट में भारी वाहनों का प्रवेश समय दोपहर 12 बजे से रात्रि दस बजे तक वर्जित रहेगा।

शहर हल्द्वानी से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्र से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले वाहनों हेतु निम्न यातायात प्लान प्रभावी रहेगा

  • अति आवश्यक सेवा वाले भारी वाहन (जैसे सब्जी, फल, ईंधन, गैस, दूध आदि) के वाहन 16:00 बजे तक अपनी सेवाएँ पूर्ण कर लें। तत्पश्चात 16:00 बजे से 22:00 बजे तक आवश्यक सेवा वाले वाहनों का भी यात्रा रूट में आवागमन पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।

सब्जी मंडी से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले भारी वाहनों की निकासी मंडी गेट से समय 16:00 बजे से 22:00 बजे तक पूर्ण रूप से बन्द रहेगी।

  • कालाढूंगी रोड से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन लामाचौड़ तिराहा से फतेहपुर / कटघरिया की ओर जाने वाली वाली रोड के बांई ओर रोकें जायेंगे व शहर क्षेत्र से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले भारी वाहन ऊँचापुल तिराहा से चौफला चौराहा से चम्बल पुल तिराहा के मध्य रोड के बाई ओर रोकें जायेंगे।

बरेली रोड/रामपुर रोड से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन क्रमशः बरेली रोड में तीनपानी के पास रोड के बाई ओर व रामपुर रोड में बेलबाबा के पास रोड के बाई ओर रोकें जायेंगे।

  • चोलगलिया रोड से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन कुँवरपुर तिराहा से खेडा चौराहा के मध्य रोड के बांई ओर रोके जायेंगे।

अल्मोडा/बागेश्वर से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन भावाली से मस्जिद तिराहा होते हुए नम्बर 01 बैंड ज्योलिकोट के मध्य समय 22:00 बजे तक रोके जायेंगे।

  • मुक्तेश्वर रोड से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन मुक्तेश्वर से रामगढ़ रोड होते हुए भवाली से मस्जिद तिराहा होते हुए नम्बर 01 बैंड ज्योलिकोट के मध्य समय 22:00 बजे तक रोके जायेंगे।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  किशोरी ने 20 युवकों को बनाया HIV पॉजिटिव, ऐसे हुआ खुलासा

More in Uncategorized

Trending News