उत्तराखण्ड
यह चुनाव उत्तराखंड के भविष्य का चुनाव होगा:बहुगुणा
हल्द्वानी। पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा वरिष्ठ नेता विजय बहुगुणा ने कहा कि यह चुनाव उत्तराखंड के भविष्य का चुनाव है। इस बार उत्तराखंड में भाजपा निश्चित तौर पर 60 पार का जो नारा दे रही है वह साकार होगा।
पूर्व मुख्यमंत्री आज यहां भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में केंद्र सरकार के नेतृत्व से पिछले 6 माह के अंदर जो विकास कार्य हुए हैं वह वास्तव में ऐतिहासिक हैं। इससे पहले भी भाजपा सरकार में साढे 4 साल के अंदर ऐतिहासिक विकास कार्य किये गए हैं चाहे वह सड़कों के मामले में हो,चाहे पर्यटन के मामले में, विद्युत एवं जल परियोजनाओं के मामले में सभी योजनाओं में केंद्र सरकार ने भरपूर आर्थिक सहयोग देकर उत्तराखंड का विकास किया है। श्री बहुगुणा ने कहा डबल इंजन की सरकार ने किसी भी चीज की कमी नहीं होने दी है।उन्होंने कहा कि बहुत जल्दी भाजपा सरकार श्वेत पत्र जारी करेगी, जिस पर मंथन चल रहा है। और निश्चित तौर पर अगली सरकार भी उत्तराखंड में भाजपा की होगी।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देश का पहला ऐसा राज्य होगा जहां पर किसी भी चीज की कोई कमी नहीं होगी।यहां का सर्वागीण विकास होगा। उन्होंने कहा भाजपा की अगली सरकार में काफी हद तक युवाओं को रोजगार मिलने लगेगा। पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में विजय बहुगुणा ने कहा कि पार्टी से जो निर्दलीय चुनाव लड़ने की मंशा लेकर चुनाव मैदान में कूदे हुए हैं। जो बगावत पर उतर आए हैं, उन्होंने उन्हें चेतावनी देते हुए कहा कि अभी वक्त है और वह वक्त पर वापस लौटे और अपनी मंशा को बदलें अन्यथा पार्टी विवश होकर उचित कार्रवाई करेगी।
उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि वह तत्काल अपना नाम वापस लें, और जिन क्षेत्रों में पार्टी प्रत्याशी मैदान पर हैं उन्हें सहयोग करें।
पत्रकार वार्ता के दौरान प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत, मीडिया प्रभारी संजय दुमका और अन्य भाजपा नेता भी शामिल थे।