Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

38th national games के उद्घाटन समारोह को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी, बनाया ये प्लान

38th National Games

उत्तराखंड सरकार 28 जनवरी को होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों (38th national games) के उद्घाटन समारोह को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी में है. खेल मंत्री रेखा आर्या ने गुरुवार को उच्च अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में मंत्री ने निर्देश दिए कि यह आयोजन ऐसा होना चाहिए जिससे भविष्य के लिए यह एक उदाहरण बन जाए.

38th national games के उद्घाटन समारोह को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी

बैठक में मंत्री ने कहा कि इस समारोह में यह स्पष्ट रूप से दिखना चाहिए कि यह आयोजन राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष में हो रहा है. उद्घाटन समारोह में राज्य में विकसित खेल सुविधाओं की झलक भी दिखनी चाहिए. उन्होंने कहा कि क्षेत्रफल की दृष्टि से पर्वतीय और छोटा राज्य होने के बावजूद उत्तराखंड राष्ट्रीय खेलों के सभी आयोजन राज्य में ही कर रहा है, यह उपलब्धि भी उद्घाटन समारोह में दिखनी चाहिए.

खेल विश्वविद्यालय के शिलान्यास को किया जाएगा उद्घाटन समारोह में शामिल

खेल मंत्री रेखा आर्य ने मीडिया को बताया कि अधिकांश खेल आयोजनों के लिए सभी उपकरण पहुंच चुके हैं. जो थोड़े बहुत उपकरण आने बाकी हैं, वे भी 20 जनवरी तक आयोजन स्थलों पर पहुंच जाएंगे. खेल मंत्री रेखा आर्या अधिकारियों को प्रस्तावित खेल विश्वविद्यालय के शिलान्यास को उद्घाटन समारोह में शामिल करने के निर्देश दिए हैं.

गणतंत्र दिवस की झांकियों में छाए रहेंगे राष्ट्रीय खेलों के प्रतीक चिह्न

बता दें इस साल 26 जनवरी के अवसर पर प्रदेश भर में निकाली जाने वाली झांकियों में राष्ट्रीय खेलों के प्रतीक चिह्न छाए रहेंगे. जिसे लेकर मंत्री ने मुख्य सचिव को पत्र लिखा है .पत्र में खेल मंत्री ने कहा है कि इस साल गणतंत्र दिवस के अवसर पर निकाली जाने वाली झांकियों, परेड और प्रभात फेरी का मुख्य विषय “38वें राष्ट्रीय खेलः उत्तराखण्ड की मेजबानी” रखा. सभी जिलों की झांकियों में राष्ट्रीय खेलों का शुभंकर-मौली, मशाल-तेजस्वनी, लोगो और राष्ट्रीय खेल गीत शामिल किया जाए, जिससे न केवल खेलों को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि राज्य में खेल संस्कृति को भी बढ़ावा मिलेगा

यह भी पढ़ें -  रोडवेज स्टेशन के पास मारपीट का वीडियो हुआ वायरल, परिचालक गंभीर रूप से घायल,

More in Uncategorized

Trending News