उत्तराखण्ड
इस बार गर्मी मचाएगी हाहाकार, सामान्य से ऊपर जाएगा तापमान
गर्मी का मौसम शुरू होने के साथ अंदाजा लगाया जा रहा है कि अबकी बार गर्मी लोगों के पसीने छुड़वाने के साथ-साथ आग लगा सकती है मतलब की इस बार गर्मी ज्यादा पड़ने की संभावना जताई जा रही है।क्योंकि उत्तराखंड में गर्मी का सीजन शुरू होते ही पारे ने लोगों को हलकान करना शुरू कर दिया है।
गर्मी की शुरुआत में ही तापमान सामान्य से 8 डिग्री अधिक तक हो गया है यानी इस बार जलाने वाली गर्मी होगी।मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड में अगले 5 दिनों तक कहीं भी बारिश की संभावना नहीं है मैदानी इलाकों में तापमान में लगातार बढ़ोतरी होगी राजधानी की बात की जाए तो राजधानी में 35.6 डिग्री तापमान पहुंच गया है जब की सबसे ठंडी जगह मुक्तेश्वर में 26.4 डिग्री तापमान पहुंच गया है इसके अलावा मसूरी में 24.9 डिग्री तापमान जबकि रुड़की में 36.5 डिग्री तापमान पहुंच गया है। यह सिर्फ संकेत हैं कि आने वाले दिनों में गर्मी लोगों को पसीना पसीना करने वाली है।