Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

विंटर लाइन का यहां नज़र आ रहा दुर्लभ नजारा,देश के कोने-कोने से पहुँचे हजारों सैलानी

मसूरी।पहाड़ों की रानी मसूरी खूबसूरत जगहों में से एक है, जहां इन दिनों विंटर लाइन का दुर्लभ नजारा देखने को मिल रहा है। इस मनमोहक दृश्य को देखने के लिए देश के कोने-कोने से हजारों सैलानी मसूरी पहुंच रहे हैं। इन दिनों लगातार जारी बारिश के बीच मसूरी में शाम के समय आसमान में एक सीधी लाल रेखा दिखती है, जिसका नजारा शानदार होता है।

प्रकृति की इस अनोखी कारीगरी को विंटर लाइन के नाम से जाना जाता है।मसूरी में अक्टूबर से लेकर फरवरी के बीच कभी-कभी सूर्यास्त के बाद ये अनोखा नजारा पश्चिम दिशा के आसमान में दिखाई देता है, जो लोगों को बरबस ही अपनी ओर खींच लेता है। विंटर लाइन के बारे मे कहा जाता है कि यह रेखा धूल के कणों से बनती है, जो शाम के समय धूल के अधिक ऊपर उठने के कारण इस पर पड़ने वाली सूरज की किरणों से चमक उठती है। धूल के कण जितने अधिक होते हैं, विंटर लाइन उतनी ही अधिक गहरी बनती है। अक्टूबर से फरवरी माह तक इस खूबसूरत विंटर लाइन को मसूरी से दून घाटी के ऊपर साफ देखा जा सकता है। दुनिया में व‍िंटर लाइन का नजारा स्विट्जरलैंड, दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन और भारत में सिर्फ मसूरी में दिखाई देता है। हर साल बड़ी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक व‍िंटर लाइन को देखने के लिए मसूरी आते हैं।

यह भी पढ़ें -  राज्य में 108 असिस्टेंट प्रोफेसर की जल्द ही की जाएगी नियुक्ति, शासन को सौंपी लिस्ट
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News