Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

टांडा के जंगल में मृत मिले भोगेन्द्र की हत्या करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, एस0पी0 सिटी हल्द्वानी ने किया खुलासा,देखे वीडियो

घटना का संक्षिप्त विवरण:– दिनांक 11.06.2025 को कोतवाली हल्द्वानी पुलिस को सूचना मिली कि एक अज्ञात शव टांडा के जंगल में बरामद हुआ है, पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर घटनास्थल का निरीक्षण कर शव की शिनाख्त कार्यवाही की गयी। काफी पूछताछ व प्रचार–प्रसार के उपरान्त शव की शिनाख्त भोगेन्द्र सिंह निवासी गढगंगा गढमुक्तेश्वर ग्राम- साहपुर थाना / पोस्ट गढमुक्तेश्वर जिला हापुड ,हाल निवासी कृष्णा ग्रीन्स कॉलौनी ,गंगापुर रोड वार्ड न0-1 नियर पाथ शिखर स्कूल रूद्रपुर जिला उधमसिंह नगर के रूप में उसके पुत्र करन चौहान द्वारा की गयी । शव के सिर पर गहरी चोट के निशान की संदिग्धता होने पर वादी करन चौहान द्वारा दिनांक 13.06.2025 को कोतवाली हल्द्वानी में आकर तहरीर दी कि उसके पिता भोगेन्द्र सिंह चौहान की अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हत्या की गयी है। जिस संबंध में थाना हल्द्वानी पर एफआईआर न0 188/2025 धारा 103(1)/238 बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

video link- https://youtu.be/1rL-q5dfLIg?si=Wc_ORxhd_b2iz1o1

       *श्री प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल* द्वारा मामले में तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित प्राधिकारियों को घटना के खुलासा करने तथा आरोपियों की गिरफ्तारी करने के सख्त निर्देश दिये गये । जिस क्रम में *श्री प्रकाश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक  नगर हल्द्वानी व श्री नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी* के पर्यवेक्षण तथा *श्री राजेश कुमार यादव प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी* के नेतृत्व में अज्ञात व संद्गिग्धों की तलाश हेतु दिनांक- 13.06.2025 को पुलिस टीम का गठन किया गया । 

पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल से जुडे सभी सीसीटीवी चैक किये गये तथा संदिग्धों से पूछताछ व मुखबिर मामूर कर काफी प्रयासों के उपरान्त दिनांक 16.06.2025 को मृतक भोगेन्द्र सिंह चौहान उपरोक्त की हत्या में शामिल तीन आरोपियों को जुतियालखत्ता टांण्डा जंगल गुलरभोज रोड में नादिया धाम मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों की निशानदेही पर हत्या हेतु प्रयुक्त डण्डा भी बरामद कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी- पेड़ शिफ्टिंग की वजह से कई इलाकों में बिजली रहेगी गुल

अभियुक्तगणों से पूछताछ करने पर मुख्य अभियुक्त बालम सिंह विष्ट द्वारा बताया गया कि मृतक भोगेन्द्र सिंह चौहान से मेरा पैसों का लेनदेन था। उसे भोगेन्द्र सिंह को पैसे न देने पडे इसलिये अभियुक्त ने हरीश व उमेश को पैसो का लालच देकर हत्या की यह घटना की गयी। अभियुक्तगणों की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त किये गये लकड़ी का डण्डा, व अन्य वस्तु भी बरामद करायी गयी।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता –

(1) बालम सिह बिष्ट S/O आनन्द सिह बिष्ट R/O वार्ड नं0- 37 बिठौरिया नं0- 02 भारत गैस गोदाम के सामने हरिपुर सील थाना मुखानी जनपद नैनीताल उम्र- 50 वर्ष

(2) हरीश सिह नेगी S/O राम सिह R/O सालम कॉलोनी पनियाली थाना मुखानी जनपद नैनीताल उम्र- 40 वर्ष

(3) उमेश सिह बोरा उर्फ अनिया S/O बहादुर सिंह बोरा R/O बजूनिया हल्दू कठघरिया थाना मुखानी जनपद नैनीताल उम्र- 32 वर्ष

गिरफ्तारी टीम –
1- श्री राजेश कुमार यादव प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी
2- व0उ0नि0 महेन्द्र प्रसाद, – कोतवाली हल्द्वानी
3- उ0नि0 मनोज कुमार, चौकी प्रभारी टीपीनगर
4- हे0कानि0 175 CP इसरार नबी, सीसीटीवी तकनीकि टीम
5- हे0कानि0 दिगम्बर सन्वाल – कोतवाली हल्द्वानी
6- कानि0 धीरेन्द्र सिंह अधिकारी – कोतवाली हल्द्वानी
7- कानि0 416 CP दिनेश नगरकोटी,- कोतवाली हल्द्वानी
8- कानि0 958 ना0पु0 अनिल टम्टा – कोतवाली हल्द्वानी
9- कानि0 784 ना0पु0 अनिल गिरी, – कोतवाली हल्द्वानी
10- कानि0 प्रदीप सिंह – कोतवाली हल्द्वानी

मीडिया सैल
नैनीताल पुलिस।

Ad Ad

More in Uncategorized

Trending News