Connect with us

Uncategorized

अंकिता हत्याकांड के तीन आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट में भी चलेगा ट्रायल

जनपद पौड़ी की अंकिता हत्याकांड के तीन आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट में भी ट्रायल चलेगा गैंगस्टर स्पेशल कोर्ट देहरादून ने अंकिता भंडारी हत्याकांड में आरोपी पुलकित आर्य, सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता उर्फ पुलकित गुप्ता पर आरोप किए हैं। तय आरोप है कि इन्होंने मिलकर एक संगठित गिरोह बनाया जो उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों में आपराधिक गतिविधियां करता था। अभियोजन पक्ष ने कहा कि आरोपी गिरोह ने वर्ष 2009 से 2022 तक अपने पौड़ी जिले के यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र रिजार्ट वनंतरा, थाना लक्ष्मण झूला, जिला पौड़ी के अलावा हरिद्वार के क्षेत्रों में हत्या, धोखाधड़ी और अन्य आपराधिक गतिविधियां कीं। गिरोह ने अवैध धन अर्जित किया और समाज में भय का माहौल बनाया। आरोपियों के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। कोर्ट ने इन सभी आरोपों को सही पाया और आरोपियों को दोषी साबित करने के लिए ट्रायल चलाने का आदेश दिया है

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  त्यौहारी सीजन के चलते फलों के बढे दाम

More in Uncategorized

Trending News