कुमाऊँ
तीन दिवसीय जोड़ मेले को लेकर जिलाधिकारी विनित तोमर ने ली अधिकारियों की बैठक
लोहाघाट। गुरुद्वारा रीठा साहिब में आगामी 14 मई से 16 मई तक लगने वाले जोड़ मेले के सफल संचालन व मेले की तैयारियों के संबंध में गुरुद्वारा समिति एवं संबंधित अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी विनीत तोमर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी श्री तोमर ने सभी संबंधित अधिकारियों को सभी आवश्यक व्यवस्थाएं एवं कार्य समय रहते पूरा करने के दिशा दिए। उन्होंने सड़क मार्ग,पेयजल,बिजली,जैसी समस्त आवश्यक सुविधाओं को सुचारू रूप से चालू रखने के निर्देश दिए।
चिकित्सा की दृष्टि से तत्परता बरतते हुए मुख्यचिकित्सा अधिकारी को मेले के दौरान 24 घंटे एंबुलेंस एवं डॉक्टर्स की तैनाती करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस प्रशासन को यातायात व्यवस्था एवं पार्किंग की समस्त व्यवस्थाओं को करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने परिवहन विभाग एवं पुलिस प्रशासन को मेले के दौरान बड़ी बसों एवं बड़े वाहनों को ककराली गेट से आगे न आने के निर्देश दिए। साथ ही सड़कों से मलबा एवं पत्थर तथा पिरुल आदि को तत्काल हटाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने मेले के दौरान बिजली आपूर्ति को 24 घंटे सुचारू रखने को कहा साथ ही बिजली जैसी समस्त व्यवस्थाओं को मेले से पूर्व ही दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
मेले के दौरान लधिया नदी में स्नान के लिए पुल बनाने के निर्देश सिंचाई विभाग को दिए गए। इस दौरान उन्होंने वनविभाग को भी मार्गो में गिरे हुए पेड़ों को तत्काल हटाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा ने पार्किंग के लिए चिन्हित स्थानों का भी स्थलीय निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को पार्किंग स्थल से झाड़ियां एवं कूड़ा कड़कट हटाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने गुरुद्वारा साहिब में मत्था टेक आशीर्वाद प्राप्त किया। बाबा श्याम सिंह ने सभी को शरोफा ओढ़ाकर सम्मानित किया।
मेला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बाबा श्याम सिंह ने बताया की इस बार मेले के दौरान दूर दराज से लगभग डेढ़ लाख श्रृद्धालुओं के आने की संभावना है।
उन्होंने प्रशासन के साथ समन्वय रखकर मेले के सफल आयोजन के लिए समिति के पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। बैठक में एसपी देवेन्द्र पींचा, एसडीएम रिंकू बिष्ट,सीओ अभिनव चौधरी,तहसीलदार हरीश नाथ गोस्वामी,जिला पर्यटन अधिकारी अरविंद गौड़,ईई पीडब्ल्यूडी एमसी पांडेय,एसडीओ यूपीसीएल विकास भारती,ईई पीएमजीएसआई,सिंचाई विभाग,पूर्ति विभाग,भारतीय मानवाधिकार ट्रस्ट के जिलाध्यक्ष हयात राम आर्य,प्रबंधक डेयरी विभाग अरुण टम्टा,पूर्व जिला पंचायत सदस्य भोला बोहरा समेत अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
संवाददाता:- गौरव शर्मा टनकपुर