कुमाऊँ
तीन दिवसीय राधाअष्टमी महोत्सव का समापन
दन्या। सिध्देश्वर मंदिर आटी में तीन दिवसीय राधाअष्टमी महोत्सव के आज समापन दिवस पर एक विशाल झांकी निकाली गई।
दो दिनों से चल रहे राधाष्टमी महोत्सव में क्षेत्र के सभी भक्तिगनों का विशेष योगदान रहा। इस महोत्सव कार्यक्रम में दो दिनों से मंदिर परिसर में देर रात तक कीर्तन भजन व भंडारे का आयोजन हुआ। जिसमें क्षेत्र के सभी श्रद्धालों की उपस्थिति रही। राधाकृष्ण के भक्ति के रंग में रंग में रगे रहे। जहा पूरा क्षेत्र राधा रानी के भक्तिमय गानों से गुंजायमान रहा। वही महिला बच्चे व युवा भी भक्तिगानों में झूमते दिखाई दिए। भक्तिगनों ने भक्तिमय संगीत में झूमते हुए लगभग पांच किलोमीटर झांकी में मंदिर से बाजार तक भक्ति रूपी वारिश में भीगते हुए मंदिर परिसर में पहुचे। अचानक वारिश होने से भक्तों के बीच का उत्साह थोड़ा भी कम नही हुई। भक्क्त पूर्व उत्साह की तरह ही थिरकते रहे। झांकी में उपस्थित वीजेपी नेता सुभाष पांडे, प्रताप सिंह गैड़ा, गोकुल पांडे, डीके जोशी, दिनेश जोशी, संयोजक बसंत गोस्वामी, किशोर जोशी, जगदीश पांडे, मुकुल पंत, कमल जोशी, आलोक जोशी,भुवन जोशी, कैलाश भट्ट, पूरन पांडे,बसंत पांडे, दीपक पांडे,लक्षमण डसेला, गणेश कांडपाल, पवन जोशी,बसंत जोशी, आनन्द भट्ट,प्रकाश पांडे सहित सैकड़ों भक्तों की उपस्थिति रही।